Bigg boss 16 : बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत हो चुकी हे और कंटेस्टेंट(Bigg boss 16 contestants) शो में जगह बनाने की अपने तरीके से कोशिश कर रहे हे. शो के वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान(salman khan bigg boss 16) कंटेस्टेंट्ससे उनके व्यवहार को लेकर कई बार लताड़ते हे. इस बार वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को लताड़ते हुए नजर आएंगे. हाल ही इससे जुड़ा एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें शालीन हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
पिछेल हप्ते बिग बॉस(bigg boss 16) में शालीन का व्यवहार चर्चा का विषय रहा था. यही कारण है कि इस बार वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में भी वे ही टॉकिंग पॉइंट हैं. अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर कलर्स ने इसकी वीडियो शेयर की है, जिसमें सलमान का गुस्सा शालीन के प्रति नजर आ रहा है.
शालीन को कहा-खुद को डेढ़ समझ रहे हो
बिगबॉस(Bigg boss season 16) के इस एपिसोड में शालीन का व्यवहार सलमान नहीं पसंद आया, इसी कारन सलमान ने अपने अंदाज में शालीन को कहा खुद को डेढ़ समझ रहे हो. शालीन इस दौरान कुछ कहने की कोशिश करते हैं लेकिन सलमान उन्हें अनसुना कर देते हैं. सलमान आगे लताड़ते हुए कहा ‘यह बहुत शर्मनाक बात है. आप कहां तक पढ़े हैं? इस शो के लिए आपके दिल में कोई इज्जत है या नहीं? आप कोई वीआईपी नहीं हो.’ सलमान की इन बातों पर जब शालीन ने कुछ कहना चाहा तो सलमान गुस्से में कहते नजर आए, ‘शर्ट निकालने पर मजबूर मत करो.’
शालीन ने डॉक्टर से की थी बदतमीजी
आप को बतादे की पिछेल सप्ताह शालीन ने घर में काफी हंगामा किया था. इस के अलावा शालीन ने चेकउप के लिए आए डॉक्टर के साथ भी गलत बर्ताव किया था. इसी व्यव्हार के कारन सलमान शालिनसे काफी नाराज हे. शालीन का यह व्यवहार सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया था.