Jhalak Dikhhla Jaa Season 10: अनु मलिक की बेटी अदा मालिक (Ada Malike) और कुम कुम भाग्य (Kum Kum bhagya) की एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में शामिल हुई हैं. एलिमिनेशन के दौर के बाद शो में नए कंटेस्टेंट के रूप में अब सृति झा और अदा मलिक (Ada Malik) दिखाई देंगे. उनकी परफॉर्मेंस की छोटी सी झलक दोनो के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में दिख रही है।
यह भी पढ़े : Ujjain Mahakal Corridor: बनकर तैयार उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
इस बार झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa Season 10) शो में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. कपूर स्पेशल में विशेष गेस्ट के रूप में शो में नीतू कपूर उपस्थिति होगी. तंजानिया के डांसर-डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर किली पॉल गेस्ट के रूप में नजर आएंगे.
कंटेस्टेंट के तौर पर अदा मलिक और सृति झा के शो में एंट्री होने की पुष्टि करते हुए, कलर्स (colors channel) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट पर उनकी परफॉर्मेंस की झलकियां पोस्ट की हैं.
यह भी पढ़े : ट्विटर डील (Twitter Deal) पर मस्क का यू-टर्न: ट्विटर खरीदने को तैयार हुए मस्क
इस तरफ सृति झा खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatro ke Khiladi 12) नजर आने के बाद अब झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में दिखाई देगी. इस शो में सृति झा खतरों के खिलाड़ी 12 के प्रतिस्पर्धी जैसे फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू और रुबीना दिलैक के खिलाफ परफॉर्म करेंगी.
झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के अन्य कंटेस्टेंट की बात करें तो निया शर्मा, शिल्पा शिंदे, अमृता खानविलकर, पारस कलनावत, शेफ जोरावर कालरा, रुबीना दिलैक आदि शामिल हैं. सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो कलर्स पर रात 8 बजे प्रसारित होता है.
यह भी पढ़े : RuPay Credit Cards धारकों के लिए अच्छी खबर, UPI ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं