‘बाय नाउ पे लेटर’ (Buy Now Pay Later- BNPL) की सुविधा देश की कई कंपनियां दे रही हे. इस स्कीम के तहत आप पहले कोई भी सामान खरीद सकते हे, और उसका भुगतान यानि रीपेमेंट(Paytm Postpaid EMI) कुछ दिनों बाद कर सकते हे. ऐसी सुविधा देनेवाली कंपनी की एक नाम और जुड़ चूका हे। पेटीएम (Paytm) भी ‘बाय नाउ पे लेटर’ (Buy Now Pay Later- BNPL) की सुविधा दे रही है. इस सर्विस का नाम कंपनी की पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) है.
छोटे दुकानदारों को भी Paytm Postpaid से कर सकते हैं पेमेंट
इस सुविधा की खास बात यह हे की छोटे दुकानदार जैसे की किराना स्टोर पर भी पेटीएम पोस्टपेड के यूजर्स इसके जरिए खरीदारी कर सकते हैं. पेटीएम पोस्टपेड सर्विस के जरिये आप पेटीएम ऐप पर रिचार्ज, बिल पेमेंट या शॉपिंग आदि में कर सकते हैं.
यह भी पढ़े : Diwali Scam पल में खाली हो सकता हे बैंक अकाउंट, फ्री दिवाली गिफ्ट से रहें सावधान, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
कंपनी ने पेटीएम पोस्टपेड को 3 केटेगरी में लॉच किए हैं. इसके 3 केटेगरी Lite, Delite और Elite हैं. Postpaid Lite में 20,000 रुपये तक की सीमा है जिसके साथ कन्वीनियंस फी मासिक बिल में जुड़ेगा. Postpaid Delite और Postpaid Elite 20,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक मासिक क्रेडिट लिमिट के साथ आ रहे हैं. इनमें किसी भी तरह का कन्वीनियंस फी नहीं है.
कैसे करें Paytm Postpaid को एक्टिवेट
अगर आप एलिजिबल हैं तो कौनसे प्रोसेस को फॉलो कर पेटीएम पोस्टपेड सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं.
1. अपने मोबाइल में paytm account में लॉग इन करें और सर्च आइकॉन पर My Paytm Postpaid टाइप करें.
2. सर्च करते ही आपको Paytm Postpaid दिखेगा उस पर क्लिक करें.
3. इसके बाद केवाईसी प्रॉसेस (KYC Process) पूरी करें.
4. केवाईसी प्रॉसेस(KYC Process) पूरी करनेके बाद आपकी पेटीएम पोस्टपेड सर्विस (Paytm Postpaid Service)एक्टिवेट हो जाएगी.
Paytm Postpaid Customer Care Number
अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप Paytm के कस्टमर केयर में कॉल करके इसका समाधान पूछ सकते हे. Paytm का 24X7 Customer Care Number हे – 0120-4456-456.
यह भी पढ़े : iOS Tips एंड्रॉइड से आईओएस में व्हाट्सएप डाटा को करें ट्रांसफर? ये है आसान तरीका