Saraswati Vidya Murder Case : दिल्ली के श्रद्धा वाकर हत्याकांड की तरह ही मुंबई से एक नरसंहार का मामला सामने आया है. मुंबई के मीरा रोड इलाके में आकाशगंगा सोसाइटी में न केवल एक महिला की नृशंस हत्या कर दी गई, बल्कि हत्यारे ने शरीर के अंगों को प्रेशर कुकर में उबालने की भी हैवानियत भरी हरकत की.
32 वर्षीय सरस्वती वैद्य अपने 52 वर्षीय दोस्त मनोज साह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी, हत्यारे ने महिला का गला रेतकर हत्या कर दी और फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाया।
फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सोसाइटी की सातवीं मंजिल से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया.
शव के टुकड़ों को आरोपी ने कुकर में उबाला ताकि बदबू न फैले. हालांकि, अजीब गंध से पड़ोसी परेशान थे। इसलिए उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है, तभी हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।